दिल्ली गुड़गांव नोएडा फरीदाबाद से प्रवासियों को लेकर बसें पहुंची पौड़ी

कुलदीप सिंह बिष्ट (पौड़ी)






पौड़ी-पौड़ी में प्रवासियों का आने का सिलसिला लगातार जारी है,इसी क्रम में आज दिल्ली ,गुड़गांव ,नोएडा फरीदाबाद से प्रवासियों को लेकर बसें जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंची। पौड़ी में स्वास्थ्य चेकअप करवाने के बाद इन सभी प्रवासियों को इनके अपने-अपने ब्लॉकों को के लिए भेज दिया गया है,पाबौ ब्लॉक में भी आज अन्य प्रदेशों से प्रवासियों को लेकर बसे ब्लॉक पहुंची । पाबौ ब्लॉक अब तक 720 से अधिक प्रवासी लॉक डाउन के बाद अपने घर पहुंच चुकी है, इन सभी के लिए पुलिस प्रशासन और ब्लॉक प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई है। पुलिस द्वारा भी इन सभी लोगों को 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटिन में रहने की हिदायत दी गई है इसके साथ ही गांव से आ रही प्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार पर खंड विकास अधिकारी ने बताया कि सभी प्रधानों को सूचित कर दिया गया है कि अगर इस प्रकार की कोई घटना सामने आती है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि सभी बाहर से आने वाले प्रवासियों से दुर्व्यवहार ना करें ।क्योंकि यह उनके अपने ही है जो नौकरी और काम धंधा के लिए बाहर गए थे उन्होने उम्मीद जताई है इसके बाद गांव में प्रवासियों के साथ हो रही दुर्व्यवहार की घटाएं बंद होंगी।




fake news
Gajiyabad kab