June 6, 2023


दुखद खबर-पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

शेयर करें

पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पिकअप में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है ये हादसा पौड़ी जिले के सौड़ क्षेत्र के समीप बीती देर रात को हुवा जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया जो कि अब भी जारी है पुलिस ने अब तक एक शव बरामद कर लिया है जबकि दो शव की तलाश की जा रही है इस हादसे में पिकअप चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि बीती देर रात पिकअप वाहन देवप्रयाग से पौड़ी के लिए निकला लेकिन सौड के समीप पिकअप वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया वहीं मृतको की पहचान अब तक नही हो पाई है पुलिस ने सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एसएसपी पौड़ी ने बताया कि जल्द ही दो अन्य शव भी खोज लिए जाएंगे



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X