दून अस्पताल को भेंट की 150 पीपीई किट-देखें पूरी खबर

0
शेयर करें
       इंटेलेक्चुअल पीपुल अचीवमेंट फेडरेशन ने दून अस्पताल को भेंट की 150 पीपीई किट

फाइल फोटो-समाजसेवी विनोद पांडे दून अस्पताल को 150पीपीई किट भेंट करते हुए


  •  प्रसिद्ध उद्योगपति वह समाजसेवी इंटेलेक्चुअल पीपुल अचीवमेंट फेडरेशन के अध्यक्ष विनोद पांडे के नेतृत्व में दून अस्पताल को भेंट की 150पीपीई किट

देहरादून।   वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए हर कोई मदद को आगे आरहे हैं इसी कड़ी में इंटेलेक्चुअल पीपुल अचीवमेंट फेडरेशन ने सोमवार को दून अस्पताल को 150 पीपीई किट भेंट की। फेडरेशन के अध्यक्ष विनोद पांडे ने दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना और डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ एनएस खत्री को पीपीई किट सौंपी। विनोद पांडे ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में अस्पताल स्टाफ फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने दून अस्पताल को कोविड-19 का अस्पताल घोषित किया है, जिसके चलते यहां रोजाना बड़ी संख्या में संदिग्ध आ रहे हैं। संदिग्धों और पॉजिटिव मरीजों के बीच ड्यूटी करने वाले मेडिकल स्टाफ को भी संक्रमण से बचाना जरूरी है। इस अवसर पर अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी, संदीप राणा समेत अन्य मौजूद रहे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X