देर रात सूरत से काठगोदाम पहुंची प्रवासियों को लेकर पहली ट्रेन सीएम रावत का किया प्रवासियों ने धन्यवाद
सूरत-विशेष ट्रेन से कुमांऊ मंडल के 1200 यात्रियों को सूरत,गुजरात से कल देर रात्रि काठगोदाम पहुंचाया गया। कोविड-19 से संबंधित सभी मानकों जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, सैनिटाइजेशन, स्कैनिंग इत्यादि का विशेष ध्यान रखकर प्रवासी भाई-बहनों को स्टेशन से बाहर निकाला गया। सभी आवश्यक मेडिकल नाॅर्म पूरे करने के बाद आगे उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।
(देखिए वीडियो)
अपनी माटी में पहुंचकर प्रवासी भाई-बहनों की आंखों में खुशी की लहर थी। मैं सभी प्रवासी भाई-बहनों का अपनी देवभूमि में ह्रदय से स्वागत करता हूं साथ ही सभी से यह अपील भी करता हूँ कि आप कोरोना की रोकथाम से जुड़े सभी मानकों का विशेष रूप अनुपालन करें और अपने संबंधित ग्राम प्रधानों का भी सहयोग करें। आपसी सहयोग ही हमें इस महामारी से बचाएगा। प्रशासन के निर्देशों का अवश्य पालन करें। हम घर लौट रहे प्रवासियों के रोजगार को लेकर भी योजनाएं बना रहे हैं। आपकी सरकार कदम-कदम पर आपके साथ है।
Nice