नही रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी
मध्यम प्रदेश- मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे. उनका 11 अगस्त को इंदौर में देहांत हो गया. वे 70 साल के थे. कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद उन्हें 10 अगस्त को इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से राहत इंदौरी का निधन हुआ. डॉक्टर विनोद भंडारी और रवि डोसी ने के अनुसार उन्हें लगातार तीन हार्ट अटैक आए थे. उन्हें 60 प्रतिशत निमोनिया भी था.
उनके बेटे सतलज़ ने आज तक को बताया कि शाम पांच बजे के करीब हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया.