नाबालिक के साथ दुष्कर्म करता पकड़ा गया नेपाल मूल का निवासी।

1
शेयर करें


पौड़ी-जनपद पौड़ी के पाबौ ब्लॉक के क्षेत्र के अंतर्गत मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जिसमें कि 23 साल के नेपाली मूल के निवासी ने  नेपाली मूल की रहने वाली नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म  किया।  

           लक्ष्मण सिंह कठैत,(थानाप्रभारी पौड़ी)


नाबालिक के परिजनों की ओर से आज थाना पौड़ी में अभियुक्त के खिलाफ तहरीर दी गई परिवारजनों का कहना है कि यह घटना देर रात की है जब वह सभी लोग सोए हुए थे और बालिका अकेले कमरे में पढ़ते पढ़ते सो गई थी वही अभियुक्त की ओर से कमरे में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया परिवार को जब इस बात का आभास हुआ कि कोई घर के अंदर प्रवेश किया है उसके बाद परिवार वालों ने अभियुक्त को पकड़कर थाना चौकी पाबौ मैं इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी पौड़ी लक्ष्मण सिंह कठैत ने बताया कि नेपाली मूल निवासी ने पौड़ी थाने में तहरीर दी है कि नेपाली मूल निवासी ने उनकी नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म  किया गया है वही पोक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

About Post Author

1 thought on “नाबालिक के साथ दुष्कर्म करता पकड़ा गया नेपाल मूल का निवासी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X