पौड़ी की दीपा देवी पर भालू ने किया जानलेवा हमला-देखिए वीडियो

2
शेयर करें
 पौड़ी में महिला पर भालू ने किया जोरदार हमला
 कुलदीप सिंह बिष्ट (पौड़ी)

अस्पताल में घायल दीपा देव

पौड़ी-जनपद पौड़ी के थलीसैंड ब्लॉक में आज सुबह के समय घर पर काम कर रही है, 32 वर्षीया दीपा पटवाल पर भालू ने घर के बाहर ही हमला कर दिया ।जिसमें दीपा गंभीर रूप से घायल हो गई उसे उपचार के लिए समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया गया। 




की हालत खराब होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है वहीं परिजनों की ओर से बताया गया है कि सुबह के समय जब दीपा घर के आंगन में काम कर रही थी तो भालू ने उस पर हमला कर दिया जिसमें उसके हाथ, पैर और कमर पर चोट आई है इसका उपचार करवाने के लिए उसे जिला अस्पताल पौड़ी लाए गए हैं।

   पहाड़ों में लगातार हो रहे पलायन से गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं वहीं जंगली जानवरों का गांव के समीप आना भी लाजमी है यह मामला थलीसैंड ब्लॉक के बैराकुण्ड का है जब उन्हें यह सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने 108 की मदद से उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार करवाने के बाद हालत में सुधार ना होने के चलते महिला को अग्रिम उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है जहां महिला का उपचार किया जा रहा है

About Post Author

2 thoughts on “पौड़ी की दीपा देवी पर भालू ने किया जानलेवा हमला-देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X