पौड़ी के पाबौ में लगी आग लाखों का सामान वह दो बाइक हुई राख-देखें पूरी खबर
ब्रकिंग –
कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी
पौड़ी के पाबौ में लगी आग लाखों का सामान वह दो बाइक हुई राख-देखें पूरी खबर
कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी
पौड़ी के पाबौ में लगी आग लाखों का सामान वह दो बाइक हुई राख-देखें पूरी खबर
पौड़ी-पौडी जनपद के पाबौ ब्लॉक के सैजी बाजार मे एक दुकान मे आग लगने से लाखो का सामान व दो वाईक जलकर राख हो गई ।
दुकान मालिक दीपक शाहु ने बताया कि देर शाम को वो एक वाईक का काम कर रहे थे अचानक उन्होंने देखा का दुकान से धुआं निकल रहा है जब अन्दर गये तो देखा अन्दर आग लग चुकि थी थी जिसमे अन्दर रखा इंजन आयल आग पकड चुका है । आग इतनी भंयकर थी की काबू पाना मुश्किल था जिसमे बाजार के सभी लोगो ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की परन्तु देखते ही देखते लाखो का सामान सहित गैराज मे आई दो मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई।