पौड़ी को चमकाने की पूरी हो गई तैयारी-देखें पूरी खबर

पौड़ी को चमकाने की पूरी हो गई तैयारी-देखें पूरी खबर

electronics

(कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी)






 पौड़ी-पौड़ी जिले को पर्यटन क्षेत्र में विशेष पहचान दिलाकर इस पहाडी जिले में पर्यटको को खींच लाने के लिये अब शहर की माल रोड को नये स्वरूप में विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है इसके लिये माल रोड का ब्लू प्रिंट तक पर्यटन विभाग ने जिलाधिकारी के साथ मिलकर तैयार किया है, सीएम की घोषणा व ड्रीम प्रोजैक्ट में शुमार शहर की माल रोड का  नजरिया बदलने के लिये एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है।



 जो काफी आकृषक है इसमें नैनीताल माल रोड की तरह ही पौड़ी शहर की माल रोड को भी विकसित किये जाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है शहर की माल का दायरा बढकार इसे अब कमीश्नरी कार्यालय से होते हुए कण्डोलिया सर्किट हाउस होते हुए एजैंसी चैक से होकर स्टेशन तक बनाये जाने की योजना है जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिये सडक का चैडीकरण कर इसके आस पास पौधों को रोपकर पौडी नजरिया ही बदल दिया जायेगा जिसे देखने के लिये पर्यटक पौड़ी आने से खुद को रोक नहीं पायेंगे जिलाधिकारी ने बताया कि दो फेस में ये प्रोजैक्ट पूरा किया जायेगा इसमें फिलहाल फ्रस्ट फेस की कार्ययोजना तैयार की जा रही है भविष्य में बनकर तैयार होने वाले माल रोड पौड़ी की सुंदरता में चार चांद भी पौड़ीलगा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *