कुलदीप सिंह बिष्ट (पौड़ी)
पौड़ी- पूरा देश कोरोना संक्रमण के बारे में सोच रहा है तो दूसरी ओर जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिह गर्ब्याल हर बार अलग तरीकों से किए हुए कामों के लिए सुर्खियों में रहते है, पहले उन्होंने कोरोना संक्रमण को अपने जिले में चढ़ने नही दिया तो अब वो धीरे-धीरे ही सही विकास कामों को रफ्तार देने में लग गए है, बात हो रही है विकास भवन पौड़ी की। जिस विकास भवन में बड़े-बड़े दिग्गज नेता बैठकर प्रदेश हित के बहुत से आदेश जारी कर चुके है,इस विकास भवन सभागार पौड़ी में बडे-बडे अधिकारी और जनप्रतिनिधि आए, बैठके की और अग्रेतर बढ़ते गए, किंतु किसी के जेहन में यह बात नही आई कि जिस स्थान पर से वे बैठक लेे रहे है, वहां से भी हिमालय का अलौकिक/ खूबसूरती का अद्भुत नजारा दिखता है। जिसको देखने के लिए पर्यटक विदेशों से आते हैं। इसे जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की पैनी नजर और सूझबूझ ही कहेंगे कि अब इस सभागार में बैठकर भी राजनेताओं नक साथ उच्च पदों में आशिन अधिकारी भी बिना खर्च के ही प्रकृतिक सौंदर्य को निहारने लाभ उठा सकते है,वहीं अब जिलाधिकारी पौड़ी ने एक बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद में आवासीय, भवन एवं कार्यालय आदि के निर्माण में पारंपरिक शैली तथा हिमालय फेसिंग को ध्यान में रखते हुए निर्माण करे। कुछ ऐसी ही जिलाधिकारीयो की ज़रूरत इस मर्तवा प्रदेश को है जो अपनी दूरदृष्टि सोच से प्रदेश को असीम ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए लगे हुए है।
पौड़ी डीएम की एक और नई पहल-देखें पूरी खबर
जनपद के लिए एक और नई पहल की सौगात