पौड़ी में दो दिन में कोरोना से हुई पांच मौत-देखें पूरी खबर

0
शेयर करें

पौड़ी में दो दिन में कोरोना से हुई पांच मौत-देखें पूरी खबर

(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)



 पौड़ी– जिले में तेजी से बढते कोरोना ने अब अपना कहर जिले में बरपाना भी शुरू कर दिया है जिले में 4 और 5 सित्मबर को 5 और मौते कोरोना के चलते हो चुकी हैं जिसे स्वास्थ विभाग वार रूम से मिले आकडों मे अब जाकर दर्शाया गया है इन 5 मौते में 3 महिलाये और 2 पुरूष शामिल हैं जो श्रीनगर और दुगड्डा क्षेत्र के रहने वाले हैं जिससे अब मौत का आकडा जिले में 10 जा पहुंचा हैं वहीं कोरोना के बढते प्रकोप पर पुलिस प्रशासन ने अब अपनी चैकसी को बढा दिया है जिले मे कुल 19 माइक्रो कन्टेनमैंट जोन बनाये गये हैं जहां पुलिस प्रशासन का कडा पहरा है वहीं जिले के मुख्य बाजारों पर भी पुलिस चप्पे चप्पे पर अपनी मुस्तैदी बनाये हुए हैं यहां आने जाने वाले व्यक्तियों पर अब कडी निगाहे रखी जा रही है जिससे कोरोना संकट से बचा जा सके बताते चलें कि बीते शनिवार को ही श्रीनगर कोविड केयर सैंटर से भागकर पाबौ निवासी एक 57 वर्षीय कोरोना पाॅजीटिव व्यक्ति तक भागकर पौड़ी आ पहुंचा था जिसने पुलिस प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ महकमे तक के हाथ पांव फूला दिये थे जबकि कडी मसक्त के बाद ही इसे वापस श्रीनगर ले जा गया ऐसे में जिन लोगों के संपर्क में व्यक्ति आया उनके खोजबीन भी की जा रही है एसएसपी पी रेणुका ने बताया कि जिले में बनाये गये माइक्रों कंटेनमैंट जोन अब पुलिस की कडी निगाहे है कई जगह पर पूरे ऐरिया तक को सील भी किया गया है बताते चले कि जनपद में कोरोना का कुल आकडा बीते दिन तक 798 जा पहुंच है जिसमें से जिले में 306 एैक्टीव केस अब मौजूद हैं जबकि 482 लोग कोरोना से रिकर्वर हुए और 10 मौते अब तक जिले में हो चुकी हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X