पौड़ी में बनी पहली फुली सैनिटाइजर बॉडी मशीन-देखें पूरी खबर

0
शेयर करें
पौड़ी में बनी पहली फुली सैनिटाइजर बॉडी मशीन



पौड़ी जिले में पहली फुली सैनिटाइजर बॉडी मशीन जिला पंचायत भवन पौड़ी में लग गई है, आधुनिक तकनीक से भरपूर ये मशीन जिलापंचायत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को फुली सेनेटाइज करेगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी


 जिलापंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि जिला पंचायत भवन में लगी ये सैनिटाइजर मशीन जिले की पहली मशीन है जिसको जिला पंचायत भवन में लगाया गया है, उन्होंने बताया कि जिला पंचायत भवन में आम से लेकर खास लोगों की आवाजाही हर दिन होती है,जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है, इसको देखते हुए जिला पंचायत भवन में इस मशीन को लगाया गया है जिससे जिलापंचायत भवन में काम करने वाले और अपने काम से जिलापंचायत आने वाले दोनों ही लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने खुद को सैनिटाइज करके मशीन का जायजा लिया। उन्होंने उम्मीद जाहिर की जल्द ही पूरा देश कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने सभी लोगो से मास्क पहने ओर सोशल डिस्टेंश बनने के अपील भी की।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X