कुलदीप सिंह बिष्ट (पौड़ी)
पौड़ी -मुख्यालय पौड़ी में आज मुस्लिम समुदाय की ओर से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए योगदान स्वरूप राशन और 1 लाख रुपये का चेक उप जिलाधिकारी अंशुल सिंह को सौंपा गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सभी धर्मों के लोगों को एकजुट होकर काम करना चाहिए और जिस से जितना बन सके गरीब और असहाय लोगों की सहायता करनी चाहिए। जिससे उन लोगों को भी भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि उन्होंने 100 पैकेट राशन के वितरण करने के लिए बनाए हैं जिसमें आटा,चावल,मसाले,तेल सहित जरूरी समान पैकेट में रखा गया है, उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से इन पैकेटों को ऐसे लोगों तक पहुंचाने का आव्हान किया है जो लोग गरीब तबके के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं और कोरोना संक्रमण के कारण भुखमरी की कगार में जीवन यापन कर रहे हैं उन्होंने उम्मीद जताई कि हमारा मुल्क जल्द ही कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाएगा उन्होंने सभी से अपील की कि सभी लोग प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान का पालन करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी लोग प्रधानमंत्री के आव्हान का पालन करेंगे और सोसल डिस्टेंसिंग बनाए रखेंगे जिससे इस महामारी में विजय हासिल करने में जय भारत जल्द कामयाब हो सके।