प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वे जन्मदिन को रूद्रप्रयाग में भाजपा ने मनाया सेवा सप्ताह के रुप में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वे जन्मदिन को मनाया सेवा सप्ताह के रुप में
: रामरतन सिह/जखोली जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल जिला प्रभारी अनिल शाही जी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल जी के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वे जन्म दिवस को जनपद रुद्रप्रयाग में सेवा सप्ताह के रू प में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाया जा रहा है । इसी क्रम में आज जनपद रुद्रप्रयाग में सभी मंडलों से कार्यक्रम के लिए चयनित 70 बूथों के 70 गांव / स्थानों में सफाई अभियान एवं एक बार प्रयोग में होने वाली प्लास्टिक सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी के जन आह्वान से जुड़े ।जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल ने गुप्तकाशी मंडल के नारायण कोटि बूथ के नारायण कोटि ग्राम सभा में तथा विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी ने रुद्रप्रयाग ग्रामीण मंडल के घोलतीर बूथ के घोलतीर ग्राम सभा मे ,अध्यक्ष जिला पंचायत अमर देई शाह ने तिलवाड़ा सुमाड़ी मंडल के सुमाड़ी बूथ के सुमाड़ी ग्राम सभा में प्रतिभाग किया । जनपद रुद्रप्रयाग में कार्यक्रम के लिए सभी मंडलों से 70 बूथों के 70 ग्राम सभाओं / स्थानों का चयन किया गया था । चयनित स्थानों पर सभी मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रभारियों ने अपने अपने मंडलो में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम संयोजक महावीर सिंह पंवार , जिला महामंत्री विक्रम कण्डारी ,अनूप सेमवाल भाजपा के वरिष्ठ पूर्व विधायक आशा नोटियाल , ,वाचस्पति सेमवाल, विजय कपरवान ,चण्डी प्रसाद भट्ट, विक्रम पटवाल, अशोक खत्री, डॉ आशुतोष किमोठी,, कुलबीर रावत, शकुन्तला जगवाण, उखीमठ ब्लॉक प्रमुख श्वेता पांडेय , अध्यक्ष नगर पंचायत केदारनाथ देव् प्रकाश सेमवाल , अध्यक्ष नगर पंचायत उखीमठ विजय राणा , अध्यक्ष नगर पंचायत तिलवाड़ा अरुणा बेंजवाल, दरम्यान जख्वाल ,अजय सेमवाल ,चन्द्र मोहन सेमवाल, सुनील नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट सुनीता बर्त्वाल सरिता भंडारी , मंजू सेमवाल, शशि नोटियाल, बिजय लक्ष्मी पंवार, सुनीता गोस्वामी, रीना अग्रवाल, सुमन जमलोकी,अंजू थपलियाल, रेडक्रास के जिला संयोजक दीपराज बंगारी, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, बी बी थपलियाल, चिरंजीवी प्रसाद सेमवाल, वेद प्रकाश जमलोकी ,विनोद देवशाली ,प्रह्लाद गुसाईं आदि वरिष्ठ पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग किया ।