July 27, 2024

बजीरा इण्टर कालेज में हरेला कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण –

1
शेयर करें
बजीरा इण्टर कालेज में हरेला कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण – – – – 

electronics


जखोली । विकासखंड जखोली के नागेन्द्र इण्टर कालेज बजीरा में प्रधानाचार्य,शिक्षक एवं कर्मचारियों ने हरेला कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजातियों के फलदार,छायादार एवं सजावटी पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत ने पौध रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को जरूरी बताते हुए कहा कि पेड़ पौधों से जहां हमें हवा व पानी प्राप्त होता है वहीं पेड़ पौधों से भूस्खलन रुकने सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने आम जनमानस से रोपित पौधों की देखरेख करने की अपील की है। इस अवसर पर बीरेंद्र सिंह राणा,भरत सिंह चौहान,मोर सिंह,कमल लाल,विजयलक्ष्मी आदि मौजूद थे।

About Post Author

1 thought on “बजीरा इण्टर कालेज में हरेला कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण –

  1. ॐ, बहुत ही स्वागत योग्य कदम है वृक्षा-रोपण का.
    आज भी हम अपनी संस्कृति का जिस सजींदगी के सांथ निर्वहन कर रहें हैं वह दूरगामी परिणाम देने वाला साबित होगा. गुरुजन वृन्दों की निष्ठा व समर्पण सामाजिक संस्कारों को पुनर्जीवित करने में जादुई कार्य कर सकता है. हमारे सम्मानित प्रधानाचार्य जी व सभी गुरुजनों को पुनः अनेकों बार नमन वंदन है.
    धन्यवाद
    https://jivanotkarshprerna.blogspot.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X