बड़ी खबर-अगले तीन शनिवार बंद रहेगा बाजार

बड़ी खबर-अगले तीन शनिवार बंद रहेगा बाजार










देहरादून– देहरादून में बढ़ते कोरोना को देखते हुए एहतियात के तौर पर।दून उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा फ़ैसला …आनेवाले अगले तीन सप्ताह शनिवार रविवार रहेगा बाज़ार बंद ….शुक्रवार को गाँधी रोड़ स्थित सिद्धार्थ होटल में पत्रकार वार्ता कर किया एलान कल रहेगा बाज़ार बंद …ये बंदी 100 नगर निगम वार्ड में भी रहेगा …जिसके बाद होगा सैनिटाइज। देहरादून में लगातार कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढता जा रहा है ।