बड़ी खबर- उत्तराखंड वापस आने के लिए डेढ़ लाख लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड वापस आने के लिए अभी तक 1.50 लाख लोगों ने रेजिस्ट्रेशन कर लिया है।
देहरादून- लॉक डाउन में भारी राज्यों में फंसे उत्तराखंडियों ने आज दिनांक 3 अप्रैल को अन्य राज्यों में राजस्थान से करीब 415 लोग आये व उत्तराखंड के हरिद्वार दून से करीब 500 लोग राजस्थान हेतु रवाना हुए। अंतरराज्यीय लोगों को पहुंचाने के लिए देहरादून से गढ़वाल कुमाऊं में करीब 2650 लोगों को बस द्वारा भेजा गया है। कल चंडीगढ़ में फंसे उत्तराखंड के लोगों को लाने के लिए बसों को भेजा जाएगा।
मेरी वाइफ को उत्तराखंड जिला चमोली से दिल्ली आना है वो वहा पे २ माह से अधिक हो गया है और लॉकडॉउन के कारण दिल्ली नहीं आ पा रही है। किरप्या कोई ववेस्था कीजिए।