बड़ी खबर-उत्तराखण्ड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 999ठीक हुए 243 मरीज
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन,
राज्य में कोरोना के 41 नए संक्रमित मरीज और आए सामने,
राज्य में 1 हजार के करीब पहुँची कुल संक्रमित मरीजों की संख्या,
सोमवार रात 8 बजे के बाद से 41 नए संक्रमित मरीज आए सामने,
देहरादून में हुई कोरोना के 26 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि,
टिहरी से भी कोरोना के 11 नए संक्रमित मरीज आए सामने,
चमोली से 3 और हरिद्वार से 1 मरीज आया सामने,
राज्य में अब तक कोरोना के कुल 999 पॉजिटिव केस आ चुके है सामने,
राज्य में आज भी 21 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ,
बीते दिन भी 120 मरीज हुए थे स्वस्थ,
राज्य में अब तक कोरोना के कुल 243 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,
राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 746 एक्टिव केस,
राज्य में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की हुई मौत,
हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती संक्रमित मरीज की हुई मौत,
राज्य में अब तक कोरोना के 7 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत,