July 27, 2024

बड़ी खबर कौन सा-जिला कौन से जोन में है देखिए उत्तराखंड की सबसे बड़ी खबर-लॉक डाउन -4 की नई गाइडलाइन

0
शेयर करें
 देहरादून
बड़ी खबर 



  • मुख्य सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • प्रदेश में अभी तक 93 केस देखने को मिला हैं

रिकरवी 56 प्रतिशत हैं

कैंट जोन 7 हैं 


कांवेंटमेंट जॉन में पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा

अल्मोड़ा देहरादून, ,नैनीताल, उत्तरकाशी, उधमसिंहनगर  पौड़ी ऑरेंज जोन

बागेश्वर चमोली चंपावत हरिद्वार टिहरी,पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग ग्रीन जोन

रेड जोन में नहीं हैं कोई 


रेड जोन से बाहर हरिद्वार जिला




उत्तराखंड में ज़िलेवार मरीजों का आंकड़ा इस प्रकार है 

देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 46

नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 15

उधमसिंहनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 20

हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 7

अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 2

पौड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या 2

उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों की संख्या 1

प्रदेश में कुल संख्या 93

52 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ्य,  40 मरीज एक्टिव हैं।

डबलिंग रेट-15.5दिन

रिकवरी परसैन्ट-56%

प्रदेश में काँटेन्मेंट जोन की संख्या -7


हल्द्वानी रुद्रपुर काशीपुर कोटद्वार देहरादून हरिद्वार रुड़की में गाड़ियों का आवागमन ऑड ईवन के माध्यम से होगा

सुबह 7 से 4 बजे तक दुकाने खोलने का रखा गया हैं समय

मॉल को छोड़कर सभी दुकानें खोलने की अनुमति

दफ्तर 10 बजे से 4 बजे तक चलेगा


उत्तराखंड सरकार ने लॉक डाउन 4  के लिए गाइडलाइन की जारी।

मॉल सिनेमा घर शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद।

ऑनलाइन क्लास रहेंगी जारी।

स्टेडियम में बिना दर्शकों के हो सकता है खेलों का आयोजन।

सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ रहेगी प्रतिबंधित।

सुबह 7:00 बजे से लेकर  शाम 4:00 बजे तक पुरानी व्यवस्था के मध्य नजर ही रहेगा लोक डाउन 4।

शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक रहेगा पूर्णता लॉक डाउन।
: एक-दो दिनों में inter state में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर लेंगे फैसला-मुख्य सचिव

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X