बड़ी खबर -चंपावत मे सात और हरिद्वार जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मिले अब हुआ आंकड़ा 162
ब्रेकिंग
प्रदेश में कोरोना का कहर जारी
प्रदेश में कोरोना का कहर जारी
आज सुबह रिपोर्ट्स के अनुसार 9 और संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है
जिसमे सात चम्पावत से और दो हरिद्वार ज़िले से संक्रमित मरीज़ है
चम्पावत में चार प्रवासी मुंबई से, 2 नॉएडा से और 2 गुरुग्राम से लोटे है
वहीँ हरिद्वार ज़िले से एक रूड़की से और एक लक्सर से है
यह दोनों प्रवासी मुंबई से लोटे है
कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है
वहीँ अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 56 है
प्रदेश में 105 एक्टिव केस