बड़ी खबर-दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने किया बडा ऐलान -जानिए 50लाख किस काम के लिए किए स्वीकृत
![]() ![]() |
फाइल फोटो -त्रिवेन्द्र सिंह रावत |
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत दिनांक 14 अप्रैल, 2020 तक हुए लॉक डाउन के कारण दिल्ली में फंसे उत्तराखण्ड के व्यक्तियों के भोजन, रहने व उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹ 50 लाख स्वीकृत किए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के रहने, खाने एवं उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस संबंध मे आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
Ham bi h sir gurugram me
Village- malyashu
District- Rudraprayag
( Uttarakhand )
Pinn code – 246171
Plzzzz sir help me
Bahut hi Sundar
कृपया आप जहां भी फंसे हैं अपना वीडियो बनाकर वटसप कीजीए
email करना-deepak.kantura91@gmail.comपर
सरकार तक आपकी बात पहुंचाईं जायेगी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी काम कर रहे हैं और कल उन्होंने योगी जी से बात करके उत्तराखंडीयो भाइयों को घर पहुंचाया आज 50लाख रुपये जारी किया उनके रहने खाने की व्यवस्था के लिए समय तो लगता है मेरा सगाभाई भी बैंगलोर में फंसा है बहुत से रिस्तेदार फंसे है पर समय तो लगता है फेसबुक पर मुख्यमंत्री को कोसना आसान काम है पर मुख्यमंत्री जी लगातार प्रयास कर रहे हैं पहुंचाने का और आप लोग अनर्गल बातें सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं धैर्य बनाकर रखें