बड़ी खबर-दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने किया बडा ऐलान -जानिए 50लाख किस काम के लिए किए स्वीकृत

शेयर करें









फाइल फोटो -त्रिवेन्द्र सिंह रावत




मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत दिनांक 14 अप्रैल, 2020 तक हुए लॉक डाउन के कारण दिल्ली में फंसे उत्तराखण्ड के व्यक्तियों  के भोजन, रहने व उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹ 50 लाख स्वीकृत किए हैं। 






मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के रहने, खाने एवं उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस संबंध मे आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

About Post Author

4 thoughts on “बड़ी खबर-दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने किया बडा ऐलान -जानिए 50लाख किस काम के लिए किए स्वीकृत

  1. कृपया आप जहां भी फंसे हैं अपना वीडियो बनाकर वटसप कीजीए
    email करना-deepak.kantura91@gmail.comपर
    सरकार तक आपकी बात पहुंचाईं जायेगी

  2. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी काम कर रहे हैं और कल उन्होंने योगी जी से बात करके उत्तराखंडीयो भाइयों को घर पहुंचाया आज 50लाख रुपये जारी किया उनके रहने खाने की व्यवस्था के लिए समय तो लगता है मेरा सगाभाई भी बैंगलोर में फंसा है बहुत से रिस्तेदार फंसे है पर समय तो लगता है फेसबुक पर मुख्यमंत्री को कोसना आसान काम है पर मुख्यमंत्री जी लगातार प्रयास कर रहे हैं पहुंचाने का और आप लोग अनर्गल बातें सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं धैर्य बनाकर रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *