बिग-ब्रेकिंग-अब प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मामले हुए-88-
देहरादून
प्रदेश में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजो की संख्या अब 88 हो गए हैं देहरादून में कोरोना के तीन और मामले।दून अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के हैं परिजन।संदिग्ध के तौर पर हैं भर्ती। काशीपुर व रुद्रपुर से 2 नए मरीज दोनो है आइसोलेशन में।
मुंबई व गुड़गांव से लौटे थे देश में लगातार प्रवासियों के चलते खतरा बढ़ा है ऐसे में शासन से भी निर्देश दिए गए हैं रेंडम टेस्टिंग की की जाए जिसकी वजह से ख्या कोरोना मरीज आज मिलेे सभी प्रवासी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी हेल्थ रिपोर्ट जारी नहीं हुआ हैं। थोड़े देर बाद हेल्थ रिपोर्ट जारी होने की संभावना हैं