भारत में हो सकता बड़ा साइबर हमला आप भी रहिए सावधान -देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने की एडवाइजरी जारी- यह खबर आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है

देहरादून

electronics
देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने दी जानकारी


देश की साइबर सुरक्षा नोडल एजेंसी CERT-In द्वारा हैकरों की ओर से देश में साइबर हमले होने की एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि हैकर ncov2019.gov.in के नाम से ई-मेल भेजकर कोरोना की मुफ्त जांच कराने का झांसा देकर लोगों को साइबर अटैक का निशाना बना सकते हैं। इसलिए आप ई-मेल/SMS या मैसेज पर किसी के साथ भी अपनी निजी और वित्तीय जानकारी साझा न करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *