मलबे से बने गड्ढे में फंसने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत-देखें पूरी खबर


मलबे से बने गड्ढे में फंसने से दो किशोरों की मौत 



( मोहन गिरी देवाल

electronics

 
 चमोली- उत्तराखंड में  बारिश लोगों के लिए अभिशाप  बन रही है शनिवार को विकासखण्ड के दूरस्थ गांव तोरती के समीप सड़क मार्ग को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे पुल निर्माण के दौरान बनाये गड्ढे में जमा पानी मे दो किशोर डूब गए , जिनका शव कड़ी मशक्कत के बाद स्थानिय लोगो ने निकाल लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल राम पुत्र हयात लाल उम्र 17 वर्ष ,और उसका दोस्त विक्रम लाल पुत्र नरेंद्र लाल उम्र 18 वर्ष दोनो ही तोरती गांव के रहने वाले हैं जो गांव को जोड़ने वाली सड़क मार्ग पर बन रहे पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में फंस गए गड्ढे में पानी और मलबा जमा होने के चलते दोनो किशोर गड्ढे में ही अंदर फंसते चले गए ,उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच की है लेकिन घटनास्थल औऱ  गांव मोबाईल कनेक्टिविटी से आच्छादित नही होने के कारण स्थानीय लोगो द्वारा घटना के लगभग चार से पांच घण्टे बाद प्रशासन को सूचना दी जा सकी ,घटना की सूचना मिलते ही राजस्व और पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी  घटनास्थल को रवाना हुई ,लेकिन प्रशासनिक अमले के घटनास्थल तक पहुंचने से पहले ही देर शाम लगभग 8 बजे स्थानीय लोगो ने  दोनों लड़को के शव गड्ढे से निकाल लिए घटना के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट पता नहीं लग पाया है कि कैसे दोनो किशोर मलबा जमा हुए गड्ढे में फंस गए ,उपजिलाधिकारी थराली ने टेलीफोनिक जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल सड़क मार्ग से लगभग 10 किलोमीटर की पैदल दूरी पर है राजस्व टीम के मौके पर पहुंचते ही घटना के सटीक कारणों का पता लग पायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *