मुंबई से लौटने के बाद मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ. के एस पंवार ने खुद को किया होम क्वारंटाइन
![]() ![]() |
फाइल फोटो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार |
देहरादून-लॉक डॉउन में मुम्बई से लोटे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार डॉ. के एस पंवार और उनकी पत्नी रामेश्वरी पंवार मुम्बई से लोटने के बाद होम क्वारंटाइन हुए ,शुक्रवार को मुम्बई से अपनी धर्मपत्नी के साथ देहरादून आये है डॉ. पंवार और उनकी धर्मपत्नी रामेश्वरी पंवार ने सामाजिक नियमों का पालन करते हुए खुद को 14 दिन के लिए होम क्वांराईटेंन कर दिया है डॉ. पंवार ने कहा की इस समय सोशल डिस्टेसिंग और सावधानी कोरोना से हमें बचा सकती है… उन्होंने सभी प्रवासियों से अपील की है की वह भी सामाजिक नियमों का पालन करे और शासन प्रशासन का सहयोग करें उन्होंने ये भी सन्देश दिया की क़ानून सबके लिए बराबर है और हमें उसका पालन करना चाहिए क्योकि इस लड़ाई को जीतने के लिए सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना जरुरी है….