July 27, 2024

यमकेश्वर के लिये गौरव का पल-देखें पूरी खबर

0
शेयर करें
यमकेश्वर के लिये गौरव का पल
रैबार पहाड़ का स्पेशल डेस्क

electronics


देश को अभी तक कई नामी पर्वतारोही देने वाली उत्तरकाशी स्थित नेहरु पर्वतारोहंण संस्थान ने प्रदेश मे साहसिक खेलों  को बढावा देने  व युवाओं को साहसिक क्रिया कलापों की ओर आकर्षित करने के लिये हार्न आफ हर्षिल का अधुरा अभियान 22जून से शुरु किया जिसे सूबे के  मुख्य मंत्री द्वारा संस्थान के प्रधानाचार्य मूल निवासी यमकेश्वर कर्नल अमित बिष्ट सेना मैडल के नेतृत्व मे 6 सदस्यीय दल के साथ फ्लैग आफ कर रवाना किया गया 



गत वर्ष सेब महोत्सव के दौरान जिलाधिकारी उत्तरकाशी डा. आशीष चौहान व हर्षिल निवासी माधवेंद्र रावत ने इस अनछुये पर्वत पर आरोहंण की योजना बनायी थी जिसका जिम्मा
नेहरु पर्वतारोहंण संस्थान को दिया गया था अभियान शुरु होने के बाद खराब मौसम व बर्फीलै तुफान ने पर्वतारोहियों को आगे बढने से रोक दिया व अभियान पुरा न हो सका



उसी अभियान को आगे बढाते हुये सेना के जांबाज अधिकारी कर्नल अमित बिष्ट जो एक जाने माने आरोही हैं ने अपनी टीम के साथ योजना बनाई व ईस अनछुये पर्वत पर तिरंगा व संस्थान का ध्वज लहराने का संकल्प लिया जिसे सुबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ध्वज प्रदान कर आरोहंण के लिये बिदा किया ईस दौरान उच्च हिमालय क्षेत्र मे आरोहंण दल को काफी विकट समस्याओं से जुझना पडा तीव्र गति से चलने वाली शीत लहर पहाडों का अत्यधिक खराब मौसम व बर्फीले तुफान ने कई बार ईन जांबाज पर्वतारोहियों को रोकने का प्रयत्न किया लेकिन कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व मे बुलंद हौंसले व दृढ निश्चय के साथ आगे बढ रहे जांबाज पर्वतारोही निम के उप प्रधानाचार्य योगेश. सौरभ रोतेला .शिवराज पंवार. थिलनिस ग्यालबु. एवं चतर सिंह ने ईस दुर्गम शिखर पर तिरंगा लहराकर देश प्रदेश व संस्थान को गौरवान्वित किया गंगोत्री रेंज के ईस दुर्गम हिम शिखर पर पहली बार कोई पर्वतारोही दल सफल आरोहंण करने मे सफल रहा यमकेस्वर के पूर्व सैनिक पर्वतारोही वर्तमान मे क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट सहित प्रदेश भर के पर्वतारोहियों ने दल के सफल आरोहंण के लिये पुरे आरोहंण दल के लिये शुभ कामनायें प्रेषित करी व कहा कि निम की ईस सफलता से भारत भर के पर्वतारोहियों के साथ साथ यमकेश्वर मे भी हर्ष की लहर है
व साहसिक खेलों मे रुचि रखने वाले युवाओं को पर्वतारोहंण के प्रति निॆश्चित ही प्रेरणा मिलेगी

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X