रूद्रप्रयाग की डीएम बनी सुश्री वंदना , मंगेश को टिहरी जिले की जिम्मेदारी-देखिए तबादलों की पूरी लिस्ट

रूद्रप्रयाग की डीएम बनी सुश्री वंदना
· मंगेश घिल्डियाल बने टिहरी के नये डीएम
· मंगेश घिल्डियाल बने टिहरी के नये डीएम






देहरादून- लॉक डॉउन और कोरोना संकट के बीच त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बडा कदम उठाते हुए16 आईएएस और 6पीसीएस अफसरों के ताबा तोड़ तबादले किए हैं प्रदेश के 16 आईएएस और5पीसीएस अधिकारियों के विभागों में बंफर फेर बदल किया गया है।




साथ ही अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को लोक निर्माण विभाग हटाया गया तो वही कोरोना संकट में नितेश झा से स्वास्थ्य विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग हटा दिया गया।
तो वहीं वित्त सचिव अमित नेगी से आपदा प्रंबधन विभाग हटाकर उन्हें स्वास्थ्य विभाग की बड़ी जिम्मेदारी दी गयी