लगातार रफ्तार पकड़ रहा कोरोना -आज आए 588मामले मौत के भी लगातार बढ़ रहे हैं मामले
देहरादून. उत्तराखंड में आज कोरोना फिर विकराल रूप में ही सामने आया है. राज्य में आज कोरोना के 588 नए मामले सामने आए है. राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 17865 हो गई है, जबकि 12124 लोग कोरोना को परास्त करने में सफल हो चुके हैं. कोरोना से मौत के मामले भी 239 हैं. उत्तराखंड में कुल एक्टिव केस 5440 हैं.
आज फिर देहरादून से 185, हरिद्वार 120, चमोली 58, ऊधमसिंह नगर 72, टिहरी गढवाल 26, अल्मोड़ा 13, बागेश्वर 12, नैनीताल 55, पौड़ी 18, पिथौरागढ़ 12, उत्तरकाशी और चंपावत 6-6, और रुद्रप्रयाग से 5 लोग कोरोना पाटिजिव मिले हैं.