लॉकडाउन में गई नौकरी यूट्यूब से सीखे एलईडी बल्ब बनाना और आज अपने घर में कमा रहे हैं टिहरी के दो युवा लाखों-देखें पूरी खबर वीडियो के साथ

0
शेयर करें

  •  मजबूरी इंसान को लाचारी नहीं मजबूत भी बनाती है
  • जब कोई थाली बजा रहा कोई ताली बजा रहा कोई घंटी बजा रहा तब इन युवाओं ने अपने हुनर से सबको चौकाया

लॉकडाउन में गई नौकरी यूट्यूब से सीखे एलईडी बल्ब बनाना और आज अपने घर में कमा रहे हैं टिहरी के दो युवा लाखों-देखें पूरी खबर वीडियो के साथ


(सुनिए युवाओं से उनकी हुनर की कहानी)

 टिहरी-कहते हैं हुनर है तो हाथ खाली नही रह सकते हैं । ऐसा ही कुछ कर दिखाया टिहरी जिले के चम्बा ब्लाक के रहने वाले मानदा के मखलोगी के दो युवकों ने  प्रवीण बिष्ट और विकास बिष्ट , जो कुछ सालों से अपनी आजीविका के लिए होटल में काम करते थे। 


  (ऐसे बना रहे हैं एलईडी बल्ब)

आपको बता दें कि वह लॉकडाउन के बाद अपने गांव आगए और उनको रोजगार की समस्या उत्तपन हो गई । और जिसके बाद उन्होंने नकोट बाजार में यूट्यूब से सीखकर अब वह  एलईडी बल्ब बना रहे हैं। और उनको इस काम से  अछी आमदनी भी हो रही है। दोनों युवाओं का कहना है कि उनके द्वारा यूट्यूब से सीख कर यहां पर बल्ब बनाए जा रहे हैं उससे उनको फायदा तो मिल रहा है वह अभी तक दस हजार  बल्ब बेच चुके हैं। उनका कहना है कि सरकार से उन्हें कुछ मदद मिलती है तो वह इस काम को बड़े स्तर पर करना चाहेंगे । और औरों को भी रोजगार से जोड़ेगे।

(साभार-ओम रमोला टिहरी)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X