July 27, 2024

विधायक चौधरी ने किया बजीरा इण्टर कालेज के भवन व मंच का लोकार्पण।

0
शेयर करें
विधायक चौधरी ने किया बजीरा इण्टर कालेज के भवन व मंच का लोकार्पण।


electronics
नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा में विधायक भरत सिंह चौधरी का स्वागत करते विद्यालय के प्रबंधक शिव सिंह रावत 


जखोली । रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने दस लाख रुपये विधायक निधि से निर्मित नागेन्द्र इ कालेज बजीरा के भवन एवं मंच के साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा निजी संसाधनों से निर्मित कामन हाल का लोकार्पण किया है। इस दौरान विधायक ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया है। 

रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी अपनी बात रखते हुए


शनिवार को विद्यालय में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक भरत सिंह चौधरी ने विद्यालय कक्षों व मंच एवं प्रधानाचार्य द्वारा निजी संसाधनों से निर्मित कामन हाल का लोकार्पण करते हुए कहा कि उन्होंने अपने विधायक निधि का 52 फीसदी शिक्षा के विकास में खर्च किया है। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल का रुका कार्य अब निर्माण एजेंसी बिटकुल के माध्यम शुरु किया जाएगा। जिसके लिए शासन से बजट स्वीकृत हो गया है। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा है कि युवाओं को व्यवसायिक शिक्षा देने के लिए शीघ्र ही जखोली में नर्सिंग कालेज खोला जाएगा। विधायक ने कहा कि जखोली के डोभलिया में ग्रोथ सेंटर की स्थापना की जाएगी। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि जखोली स्थित राजकीय पालीटेक्निक को बंद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों के सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर सहमति जताई व छः माह में धरगाड होते हुए नागेन्द्र इकां बजीरा से स्यालदूरी राणोखर्क मोटर मार्ग पर निर्माण का भरोसा दिलाया है। इस दौरान विधायक ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल ने अभिभावकों से बच्चों की जो भी शिकायत हो बाल संरक्षण आयोग में दर्ज करने की सलाह दी है। अति विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र भण्डारी ने विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा तीन सालों में शिक्षा,सड़क,स्वास्थ्य व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों का लेखा-जोखा ग्रामीणों के सम्मुख रखा है। इस अवसर पर राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिवसिंह नेगी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विधायक द्वारा क्षेत्र के विकास के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान नेगी ने विधायक को शिक्षकों की समस्याओं से भी अवगत कराया है। इस अवसर प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत ने अतिथियों का स्वागत किया व विद्यालय की प्रगति आख्या रखते हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य धूम सिंह चौहान,भाजपा जखोली मण्डल अध्यक्ष मेहमान रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य महाबीर पंवार,बीईओ जखोली सीएल वर्मा,इकां तुनेटा के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह नेगी,भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत,हेनब विवि श्रीनगर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पंवार,प्रधान बजीरा दिनेश चौहान,प्रधान धनकुराली धूमसिंह राणा,प्रबंधक जीत सिंह राणा,पूर्व प्रबंधक सुग्रीव राणा,प्रधान बच्चवाड़ रणजीत रावत,प्रधान जखोली लखपति देवी,पूर्व प्रधान विजेंद्र मेवाड़,पूर्व प्रधान धनकुराली सोहन सिंह राणा,युवक मंगल दल अध्यक्ष बजीरा भगत सिंह राणा,रतनमणी काला,शूरवीर राणा,भरत चौहान,सतीश राणा,पंकज सेमवाल,प्रीति बिष्ट,शोबेन्द्र शाह,राजेंद्र राणा,देवेंद्र चौहान सहित शिक्षक कर्मचारी व क्षेत्रीय जनता मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिवसिंह नेगी व प्रवक्ता बीरेंद्र सिंह राणा ने व कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य धूमसिंह चौहान ने की है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X