विधायक मुकेश कोली का गनर निकला कोरोना संक्रमित विधायक ने करवाया अपना कोरोना टेस्ट
विधायक मुकेश कोली का गनर निकला कोरोना संक्रमित विधायक ने करवाया अपना कोरोना टेस्ट
(कुलदीप सिंह बिष्ट,पौड़ी)
पौड़ी-जनपद पौड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,जिसकी मार अब जनप्रतिनिधियों में भी पड़नी शुरू हो गयी है,आज पौड़ी विधायक मुकेश कोली का गनर भी कोरोना पॉजिटिव निकला है,जिसके बाद आज पौड़ी विधायक ने भी खुद का कोरोना टेस्टिंग करवाई। इसके साथ ही उन्होंने खुद को होम क्वॉरेंटाइन दिया है, इससे पहले विधायक पौड़ी के गनर की धर्मपत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद आज उनका गनर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है, जिसको देखते हुए विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है, इसके साथ ही विधायक ने उनसे पिछले दिनों मिले लोगों से भी अपील की है कि वे सभी अपना कोविड-19 टेस्ट अवश्य करा लें और फ़िलहाल बहार जाने से बचें । आपको बताते चलें की विधायक का गनर भी लंबे समय से उनके साथ ही था,इससे पहले गनर की धर्मपत्नी की कोरोना रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है जिसको देखते हुए विधायक ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है इसके साथ ही विधायक पौड़ी का निजी स्टाफ भी होम क्वॉरेंटाइन हो गया है। आपको बताते चले की जनपद पौड़ी में 188 पॉजिटिव केस है जबकि 399 लोग ठीक होक घर जा चुके है।