शराब की दुकानें खुलते टूट पड़े शराब के शौकीन-देखिए वीडियो में कितनी लंबी कतार
![]() ![]() |
फाइल फोटो-शराब के लिए लाइन में खड़े हुए लोग |
देहरादून- लॉक डाउन के लंबे समय के अंतराल के बाद देहरादून में केन्द्र की गाईड लाइन के बाद दुकाने खोल दी गयी है। और लोग सुबह सात बजे से अपने घर से बहार निकल गये और जरुरत के लिए दुकानों पर लंबी लंबी कतार लगाई हुई है।
(एटीएम है की ठेका ऐसा कभी नहीं देखा)
सबसी बड़ी दिलचस्प बात यह है की सबसे लंबी कतार शराब के शौकीनों की लगी हुई है भीड़ इतनी लंबी है जितने नोटबंदी के समय एटीयमों में हुआ करती उससे लंबी भीड़ आज शराब के ठेकों पर देखने को मिली है । क्योंकी लंबे समय के बाद उनका कंठ तर होगा