सड़क-सड़क पर नशा का ठिकाना-एसएसपी से की नागरिक मंच ने शिकायत

सड़क-सड़क पर नशा का ठिकाना-एसएसपी से की नागरिक मंच ने शिकायत






(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)




पौड़ी-पौड़ी शहरी क्षेत्र में नशाखोरी पर नियत्रंण लगाने के लिए नागरिक कल्याण मंच ने एसएसपी पी रेणुका देवी से गुहार लगाई है। मंच से जुड़े व्यक्तियों का कहना है कि शहर के विभिन्न मोटर मार्गो पर युवा नशाखोरी कर रहे हैं। जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है। नागरिक कल्याण मंच ने एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी को ज्ञापन सौंपा। मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत ने कहा कि शहर के समीप पौड़ी-टेका, पौड़ी-ल्वाली, पौड़ी- बुआखाल, पौड़ी-खांड्यूसैंण-देवप्रयाग मोटर मार्गो पर नशे का प्रचलन बढ़ रहा है। यहां बड़ी संख्या में शहर के युवा नशीले पदार्थो का सेवन करने जा रहे हैं। रावत ने कहा कि इन मार्गो पर शहर के लोग परिवार सहित घूमने के लिए जाते हैं। लेकिन नशेड़ियों की हरकतों से कई बार शर्मशार होना पड़ता है। मंच के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से इन मोटर मार्गो पर पुलिश गश्त बढाए जाने व नशाखोरी पर लगाम कसने की मांग की है।