सत्ता में हो,तो कोरोना कुछ नही बिगाड़ सकता

0
शेयर करें

 सत्ता में हो,तो कोरोना कुछ नही बिगड़ सकता

(कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी)


एंकर-कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी दबंग नेताओं की दबंगई लगातार देखने को मिल रही है,सत्ताधारी नेता अपने पद का दुरुपयोग करते हुए प्रशासन को अपनी उंगलियों में नचाता में दिखाई पड़ रहे हैं, जी हां बात हो रही है भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुमन लता ध्यानी की। सुमन लता भाजपा की पौड़ी इकाई की जिला उपाध्यक्ष है, जिनकी कोरोना टेस्टिंग की गई थी,जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीसीआरटी पौड़ी द्वारा भाजपा की दबंग जिला उपाध्यक्ष को कोविड केयर सेंटर लेने के लिए उनके घर पहुंची। मगर सत्ता का ऐसा खुमार उनके सर में चढ़ा था, कि उन्होंने सीसीआरटी टीम को बैरंग ही अपने घर से वापस लौटा दिया।सीसीआरटी टीम के इंचार्ज डॉ पंकज जुयाल ने बताया महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जब उनकी टीम महिला को कोविड केयर सेंटर ले जाने के लिए टीम उनके घर पहुँची। मगर महिला ने कोविड केअर सेंटर जाने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद उनकी टीम बेरंग ही वापस लौट गई। इसे साफ जाहिर होता है कि सत्ता के नशे में चूर पार्टी के कुछ नेता इसका कितना दुरुपयोग का कर रहे हैं। अगर यही वाक्य किसी आमजन द्वारा किया जाता तो जिला प्रशासन द्वारा उक्त व्यक्ति में तमाम धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया होता और उन्हें कोविड केयर सेंटर जबरन ले जाया जाता। मगर बात सत्ता पार्टी की है ओर जिला प्रशासन भी कार्यवाही करने से बच रहा है। सूत्रों की मानें तो जिला उपाध्यक्ष सुमनलता ध्यानी पिछली 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री के के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिला भाजपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम में मौजूद थी। जिसमें पौड़ी विधायक मुकेश कोली,भाजपा जिला अध्यक्ष सम्पत सिंह रावत सहित तमाम भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे। होम एसोसिएशन के लिए अकेला मकान सहित टॉयलेट बाथरूम होना सुनिश्चित किया गया है। जबकि जिला महिला अध्यक्ष भाजपा जिस मकान में रहती है,उस मकान में मकान मालिक सहित बच्चें भी निवास करते हैं जो बुजुर्ग महिला सहित बच्चों के जान के लिए भी खतरनाक है। मगर वह नेता ही क्या जो सत्ता में रहते हुए अपना गुरुर दिखा न सके।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X