सभी तीर्थ पुरोहितों के हक यथावत ममगाई
सभी तीर्थ पुरोहितों के हक यथावत ममगाई
इस कोरोना काल में विकास का पया सभी देशों का जाम होगया लेकिन भारत में नयें काम राम मन्दिर भुमि पूजन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 अगस्त को किया अनेक सेवा कार्य कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गये भाजपा के सेवा कार्य को देखकर कुछ लोगों को परेशानी हुई होगी या हो रही है
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीके नेत्रित्व में पूरे देश में किये गये कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा कार्य बारबार लाइब आना सभी लोग उत्साहित हुए प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की दिशा निर्देश पर पूरे प्रदेश में गांव घर मोहल्ले में भारतीय जनता पार्टी के छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे हुए हैं यह बात माँ यमुना के शीत कालीन प्रवास खरसाली में पुरोहितों के द्वारा मन्दिर में ताला जड़ दिया यहाँ तक गेट पर भी ताला लगा दिया गया वहीं राना चटी में लक्ष्मी नारायण मन्दिर को देवस्थानम बोर्ड में सम्मिलित करनें केलिए कहा गया वहीं मन्दिर के मुर्ति स्थापन कार्य कर्ताताओं तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के मध्य अपनें सम्बोधन में आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं जी उपाध्यक्ष
चार चार धाम विकास परिषद उत्तराखंड सरकार नें कहा कि कहीं मोदी रसोई तो कहीं महिलाओं के द्वारा स्वयं मास्क बनाकर वितरण करना कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोगों को सतर्क करना इस प्रकार के सेवा कार्य से कुछ लोगों को परेशानी भी हो रही है आजकल सब पढ़ा लिखा समाज है इस तरह से भ्रमित नहीं हो सकते उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अनेक निर्णय लिए गए चारों धामों को सुव्यवस्थित करने के लिए देवस्थानम बोर्ड ऑल वेदर रोड के चारधाम रेलवे लाइन के साथ सा गांव गांव तक सड़क को पहुंचना अभी हमारे लोगों की घर वापसी हुई है उनके के लिए रोजगार सृजित करने में जुटी है सरकार अनेक प्रयास बैठक होती थी लेकिन घर वापसी हुई तो हर युवा में अपना कोई कार्य व रोजगार करना यह चेतना जागी है नदियों को स्वच्छ करने के बहुत सारे प्रयास हुए लेकिन लाॅक डाउन के कारण अपने आप हीं हमारी गंगा यमुना अन्य नदियां स्वच्छ होगयी जो की करोड़ों रुपया खर्च करने पर नहीं हुई थी इस कोरोना से भी सिख लेने की आवश्यकता है हम अपनी मर्यादाओं में रहें खान पान रहन सहन व्यवहार आहार यही क्वारिनटिन की मर्यादा हमारे यहाँ जन्म मरण में थी जन्म में बच्चा संक्रमित ना हो मरण में किसी न किसी रोग से मरण होता है लोग संक्रमित ना हों इसलिए क्रिया कर्म करनें वाले
लोग अलग रहा करते थे अब लोग बोलने लग गये थे कुछ नहीं होता यह सतर्कता हमको मिली दुख आते हैं कुछ सीख देगें के लिए चारधाम देवस्थानम बोर्ड की मंशा किसी की हक हकुकदारी। छेड़ें कि नही बल्कि व्यवस्था अच्छी बनाने की है कुछ भी सुझाव देना हो मानवीय मुख्यमंत्री जी के साथ बैठकर दे सकते हैं ममगाईं ने आ आज भी मुख्यमंत्री जी ने ही मुझे भेजा है व्यवस्था को देखने के लिए 2018/2019 मे मै जब यहाँ आया था तभी मन्दिर परिसर पुल का निर्माण करवाया गये फिर मास्टर प्लान बनाकर रोपने हैलिपैट बाईपास मार्ग तथा खरसाली में शौचालय की व्यवस्था करायी गयी चारधाम विकास परिषद विकास के लिए है जो आवश्यकतारें पूरी कर लाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से कहा जायेगा क्योंकि चारधाम व देवस्थानम बोर्ड के अध्यक्ष वही हैं व्यवस्था उत्तम बनानी ही थी यह आप सभी भी स्वीकारते हैं लेकिन तिर्थ पुरोहितों सबकी राय से कुछ सब कुछ हो जायेगा बिमारी सतर्कता की है समाजिक दूरी बनाकर यात्रा करवा दी जायेगी यही चारधाम की भी मंशा है चाहे पहले रोजगार भी होटल व्यवसायीयों को भी लाभ होगा अनेक वक्ताओं वक्तव्य रखे आचार्य ममगाईं राणा चटी मे देव पूजन में सम्मिलित होकर विश्व प्रदेश देश की खुशाली की कामना की पूर्व जिला महासचिव संदीप राणा तहसीलदार पटवारी पूर्व समाज कल्याण अधिकारी विनोद नैथानी