सरिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उसका पति मनोज आगरी गिरफ्तार-देखें पूरी खबर

कुलदीप सिंह बिष्ट (पौड़ी)






पौड़ी के पैठाणी क्षेत्र के टीला गांव में बीते 27 अप्रैल को नव विवाहिता सरिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। प्रथमद्रष्टया यह मामला आत्महत्या का लग था लेकिन महिला के परिजनों की ओर से पति मनोज आगरी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई की उनकी पुत्री ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया है पति की ओर से बार-बार उनकी बालिका को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था उनकी पुत्री का विवाह 6 माह पूर्व हुआ था और शुरुआती समय से उसका पति से काफी परेशान करता था जिसके चलते मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की ओर से जांच पूरी होने पर मामले के अभियुक्त मनोज आगरी को पकड़कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और न्यायालय कि उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है
सीओ पौड़ी वंदना वर्मा ने बताया कि छह माह पूर्व सरिता की शादी मनोज आगरी से हुई थी और बीते 27 अप्रैल को आत्महत्या कर दी थी। सरिता के परिजनों ने थाना पठानी में उसके पति मनोज के खिलाफ तहरीर दर्ज करवाई की उनकी पुत्री को शुरुआती समय से मानसिक रूप से परेशान कर रहा था और उसके पति ने ही आत्महत्या के लिए उकसाया जिसके चलते उनकी पुत्री ने आत्महत्या करने का फैसला किया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच को महिला थाना प्रभारी को सौंप दिया गया था वही विवेचना पूरी होने के बाद आज अभियुक्त मनोज को उसके घर के पास से पकड़कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



