July 27, 2024

सावधान उत्तराखंड में लगातार विकराल हो रहा कोरोना आज भी हजार के पार मामले आए सामने-देखें पूरा अपडेट

0
शेयर करें

 सावधान उत्तराखंड में लगातार विकराल हो रहा कोरोना आज भी हजार के पार मामले आए सामने-देखें पूरा अपडेट

electronics



देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार खतरनाक तरीके से बढ़ रही है। लगातार दूसरे दिन (एक ही दिन में) नए मरीजों की संख्या 1000 से ज्यादा है। गुरुवार 1015 नए लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 28226 हो गया है। देहरादून में सबसे ज्यादा 275 नए सामने आए हैं। जबकि, दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर में 248 नए मरीज चिन्हित हुए।

उत्तराखंड में वर्तमान में 8955 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 18783 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 377 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 1241 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या

देहरादून में 275, अल्मोड़ा 24, बागेश्वर 18, चमोली में 24, चम्पावत में 00, हरिद्वार में 157, नैनीताल में 118, पौड़ी गढ़वाल में 58, पिथौरागढ़ में 41, रुद्रप्रयाग में 30, टिहरी गढ़वाल में 21 ऊधमसिंहनगर 248 और उत्तरकाशी में 01 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
आज 5 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत भी हुई।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X