सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश -हर बैठक में आना होगा नहीं आ सके तो पहले कारण बथाना होगा

0
शेयर करें
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश -हर बैठक में आना होगा नहीं आ सके तो पहले कारण बथाना होगा



मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व अपर सचिवों को निर्देशित किया है कि माननीय मंत्रीगणों की बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। यदि किन्हीं कारण से बैठक में उपस्थित होने में असमर्थ हैं तो इसकी पूर्व सूचना माननीय मंत्री जी के निजी सचिव को अवश्य दी जाए। समस्त जानकारी सहित बैठकों में प्रतिभाग किया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही न की जाए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X