मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस आरक्षी कु. मंजीता पुत्री मोहन सिंह की मृत्यु की जांच सीबीसीआईडी से कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से जांच की मांग करती जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान |
मंगलवार को इस सम्बन्ध में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने मुख्यमंत्री से भेंट कर पुलिस आरक्षी मंजीता की मृत्यु की जांच करने का अनुरोध किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वे स्वयं मृतका के पैतृक गांव ग्राम भाटगढ़ी तहसील त्यूनी गई थी, उनके परिवारजनों का कहना है कि मृतका कुं मंजीता किसी आपराधिक षडयंत्र का शिकार हुई है अतः इसकी जांच करायी जाय। इस पर मुख्यमंत्री ने सी.बी.सी.आई.डी. जांच के निर्देश दिये हैं।