सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की कड़ी चेतावनी जो लोग लॉक डाउन का पालन नहीं करते तो होगी कड़ी कार्रवाई
![]() ![]() |
फाइल फोटो-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उच्च अधिकारियों की बैठक लेते हुए |
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए निर्देश दिए कि जो भी प्रशासन का सहयोग न करे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। होम क्वारेंटाईन रखे गए लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों में यथासंभव आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की हर सम्भव सहायता की जाए।
सचिव स्वास्थ्य नितेश झा ने कहा कि चिकित्सकों की नियुक्ति पर लगातार काम चल रहा है। आवश्यक दवाओं का अपेक्षित स्टॉक राज्य सरकार के पास है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी एवं सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी भी उपस्थित थे।