सीबीएसई में दिव्यांशी जैन ने हासिल किए 600में से 600अंक
लखनऊ केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे को घोषित कर दिया है। उन सभी छात्रों के चेहरे पर खुशी है जो बेहतरीन मार्क्स पाएं हैं। लेकिन लखनऊ की रहने वाली दिव्यांशी जैन की बात ही कुछ अलग है। दिव्यांशी ने 12वीं की परीक्षा में पूरे 600 अंकों में से 600 अंक हासिल किए। इसे कुछ इस तरह भी समझा जा सकता है जैसे उसने पूरे 100 फीसद अंक पाए। दिव्यांशी की कामयाबी पर उनके घर में खुशी का माहौल है तो बधाई देने वालों का तांता लग गया है।