पहाड़ की बेटी बनी मेजर जनरल
बोये जाते हैं बेटे
उग जाती हैं बेटियाँ,
खाद पानी बेटों को
पर लहराती हैं बेटियां,
स्कूल जाते हैं बेटे
पर पढ़ जाती हैं बेटियां,
मेहनत करते हैं बेटे
पर अव्वल आती हैं बेटियां,
बोये जाते हैं बेटे
उग जाती हैं बेटियाँ,
खाद पानी बेटों को
पर लहराती हैं बेटियां,
स्कूल जाते हैं बेटे
पर पढ़ जाती हैं बेटियां,
मेहनत करते हैं बेटे
पर अव्वल आती हैं बेटियां,
देहरादून- ये पंक्ति सटीक बैठ रही है पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक की ग्राम डुंडेख निवासिनी स्मिता देवरानी पर पहाड़ की बेटी को सेना में मेजर जनरल बनने पर शुभकामनायें दी। गौरतलब है कि भापतीय सेना में उनकी गौरवशाली उपल्बधियों को देखते हुए उन्हें ब्रगेड़ियर पद से पदोन्नत कर मेजर जनरल बनाया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की फेसबुक से |
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहाड़ की बेटियों की रोल मॉड़ल स्मिता जी पौड़ी के एक छोटे से गांव की रहने वाली है। उनकी बहन भी सेना में अफसर है । पहाड़ की बेटियां सेना में शामिल होकर सरहदों की हिफाजत के साथ सेना और देश दोनों का मान बढ़ा रही है। स्मिता जी की इस सफलता पर हमें गर्व है।इन्हें देखकर दूसरी बेटियों को भी सेना में अफसर बनने और मेहनत से मंजिल हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी । स्मिता जी इस उपलब्धि पर उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपने प्रदेश का मान बढ़ाया है। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं