सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान-

0
शेयर करें

 सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान



 रामरतन सिह पंवार/जखोली आज सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत  जनपद रुद्रप्रयाग में केदारनाथ एवं रुद्रप्रयाग विधानसभा में 70 सार्वजनिक स्थानों में जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल जी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान चलाया  गया ।  जिलाध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल ने तिलवाड़ा सुमाड़ी मंडल मैं  सूर्य प्रयाग संगम पर पूर्व जिला अध्यक्ष श्री वाचस्पति सेमवाल , जिला महामंत्री श्री विक्रम कण्डारी एवं मंडल अध्यक्ष   अमित रावत  , दीपराज बंगारी कुलदीप सिंह रावत ,चिरंजी प्रसाद सेमवाल ,ओमप्रकाश बहुगुणा आदि कार्यकर्ताओं के साथ स्वछता का संकल्प लेते हुए स्वछता कार्यक्रम किया गया ।   वही विधायक भरत चौधरी  ने  कार्यकर्ताओं के साथ  रुद्रप्रयाग नगर मंडल के अंतर्गत रुद्रप्रयाग मुख्यालय न्यू  बस अड्डे पर  रुद्रप्रयाग नगर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत एवं कार्यकर्ताओं  के साथ स्वच्छता अभियान चलाया । कार्यक्रम जखोली , अगस्त्यमुनि , तिलवाड़ा , गुप्तकाशी , सतेरखाल  , पोला आदि सार्वजनिक स्थानों सहित सभी सभी मंडलो  से 70  सार्वजनिक स्थानों पर यह कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में सभी मंडल अध्यक्षो एवं मंडल के सभी कार्यक्रम संयोजको ने अपने अपने मंडलो में प्रतिभाग किया । 




उधर गत दिवस को युवा मोर्चा द्वारा  जिला चिकित्सालय में जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल ,रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत चौधरी जी की उपस्तिथि में पांच यूनिट रक्त  दान किया गया । सेवा सप्ताह संयोजक मंडली द्वारा जनपद की दोनों विधानसभा   से 70  युवाओ की प्रतीक्षा सूची बनाकर जिला संगठन को भेजी गई । 


कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम संयोजक  महावीर पंवार, पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, जिला महामंत्री विक्रम कंडारी  ,अनूप सेमवाल ,पूर्व विधायक आशा नोटियाल ,  अशोक खत्री ,दिनेश बगवाड़ी , ओमप्रकाश बहुगुणा ,  चिरंजीव सेमवाल , अध्यक्ष नगर पंचायत  केदारनाथ देवप्रकाश सेमवाल ,अध्यक्ष नगर पंचायत उखीमठ विजय राणा , अध्यक्ष नगर पालिका केदारनाथ देव् प्रकाश सेमवाल ,उखीमठ ब्लॉक प्रमुख सहित पांडेय , रीना अग्रवाल , सुमन जमलोकी , विजयलक्ष्मी पवार ,दीपराज बंगारी , अमित रावत , कुलवीर रावत  , दरम्यान जख्वाल ,अर्जुन राणा ,सुरेंद्र रावत दीपक सिलूड़ी , पंकज कपरवान विकास डिमरी , गंभीर बिष्ट , विक्रम पेलड़ा  प्रहलाद गुसाईं एवं जिला मीडिया प्रभारी  सतेन्द्र बर्त्वाल ,  बुद्धि बल्लव थपलियाल आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने मंडलो में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X