स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नेगी दंपति चुने गए कोरोना वॉरियर्स
स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नेगी दंपति चुने गए कोरोना वॉरियर्स
ऋषिकेश- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना वॉरियर्स चुने गए नेगी दंपति। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट टिहरी गढ़वाल में नेत्र दृष्टिमितिज्ञ के पद पर तैनात विनीता नेगी को वैश्विक महामारी कोविड 19 के नियंत्रण में सराहनीय कार्य करने हेतु जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मंगलेश घिल्डियाल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।विनीता नेगी लॉक डाऊन से लेकर अबतक मुनि की रेती स्तिथ गंगा रिसोर्ट में बने कोविड सेंटर में प्रभारी चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट डॉ जगदीश जोशी के नेतृत्व में अपनी सेवाएं दे रही है।नगर के समाजसेवी एवं नेत्र चिकित्सक डॉ राजे सिंह नेगी को भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड देहरादून की और से सम्मानित किया गया। डॉ नेगी को यह सम्मान लॉक डाऊन से लेकर अबतक जरूरतमंद लोगों को निशुल्क नेत्र जांच उपचार सुविधा देने एवं उनके द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु जन जागरण हेतु बनाई गई कोरोना हिंदी एवं अंग्रेजी वर्णमाला चार्ट के प्रकाशन हेतु प्रदान किया गया।