स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आज का हेल्थ बुलेटिन-जानिए आजका कोरोनाअपडेट
देहरादून(रैबार पहाड़ का)
![]() ![]() |
फाइल फोटो-स्वास्थ्य विभाग ने जारी के आज का हेल्थ बुलेटिन |
प्रदेश में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं
सभी 237 रिपोर्ट आई निगेटिव
प्रदेश में कोरोना के पांच और मरीज हुए स्वस्थ
देहरादून में तीन, जनपद हरिद्वार में दो मरीज ठीक
![]() ![]() |
जाने जिलों का कोरोना विवरण |
सेना की महिला डॉक्टर भी हुई स्वस्थ
प्रदेश में अब तक कोरोना के 51 केस
33 मरीज हो चुके हैं ठीक, अब 18 एक्टिव केस
सोमवार को भेजे गए 185 और सैंपल
निजी लैब में भी तीन सैंपल की होनी है जांच
प्रदेश में आरोग्य सेतु यूजर्स:988826
प्रवासी मजदूरों की काउंसिलिंग:21068
मृत्यु दर: 00
रिकवरी दर:64.7
पॉजीटिव सैंपल:1.03 प्रतिशत