हरेला पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार ने रोपा पौधा
देहरादून- पूरे उत्तराऱण्ड में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के आवाहन पर हर उत्तराखण्ड़ी ने वृक्षारोपण किया। हरेला के अवसर पर राज्य में सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं व सरकारी व गैर सरकारी सभी प्रतिष्ठानों ने बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया। पूरे उत्तराखण्ड में हरेला धूम-धाम से मनाया गया।
![]() ![]() |
सोशल पॉलीगॉन टॉवर के प्रांगण में |
वृक्षारोपण करते हुए एजुकेटिव डायरेक्टर सुरेन्द्र सिंह पंवार आदि
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार व सोशल पॉलीगॉन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ .के. एस.पंवार ने देहरादून में हरिद्वार बाइपास रोड़ सोशल पॉलीगॉन टॉवर के प्रांगण में सोशल डेस्टेसिंग को अपनाते हुये फलदार और सजावटी पौधों का रोपण किया। डॉ पंवार ने कहा की पेड़ लगाने के साथ- साथ हमें पेड़ो की देखभाल करना जरुरी है। इस अवसर पर कैप्सिड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजुकेटिव डायरेक्टर सुरेन्द्र पंवार, ग्रुप की एच आर मृदुला चौधरी थपलियाल सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।