हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत-देखिए पूरा वीडियो

0
शेयर करें

फाइल फोटो-हादसे का

                  हादसे का वीडियोबदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली के पास समय बड़ा हादसा हो गया जब चार धाम पर योजना सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर चट्टान के नीचे दब गए बताया जा रहा है कि चमोली के पास चार धाम पर योजना का कार्य जारी है 30 अप्रैल से भगवान बद्री विशाल की यात्रा शुरू होनी है इसको लेकर निर्माण संस्था पर भी समय से काम पूरा करने का दबाव है जिसको लेकर लगातार दिन-रात युद्ध स्तर पर चार धाम परियोजना का कार्य जारी था आ।


सुबह अचानक से चट्टान
  गिर गई जिसमें सवार तीनो लोक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को निकाल कर जिला अस्पताल गोपेश्वर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया स्थानीय लोगों का कहना है कि चार धाम परियोजना पर कामँ कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के पुख्ता इंतजाम नहीं है और इससे पूर्व भी निर्माण कार्य में दब चुके हैं इसके बावजूद भी निर्माण मजदूरों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का काम नहीं कर रही है वही ऐसो चमोली महेश खेड़ा का कहना कि ऑपरेटर इंजीनियर और सुपरवाइजर की चट्टान टूटने से मौत हुई है निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है सभी वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग ओके जा रही।


बाइट महेश लखेड़ा so चमोली

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X