आपने देखा कभी डिजिटल इंडिया का डिजिटल तोता-जो चलाता है यूट्यूब देखता है अपनी पसंद की-वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

0
शेयर करें

 आपने देखा कभी डिजिटल इंडिया का डिजिटल तोता-जो चलाता है यूट्यूब देखता है अपनी पसंद की-वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजीटल इंडिया  का नारा दिया था इस नारा को साकार करने जा रहा है बिहार के कटिहार का ये तोता इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।ये तोता सिर्फ यूट्यूब नही चलाता है बल्कि अपनी पसंद के वीडियो देखकर खूब इंजॉय भी करता है।

  (देखें वीडियो में तोता का कारनामा)


 ,कटिहार के नया टोला निवासी राजेश ने इस तोते को तब से पाला है जब इसके पंख भी नही उगे थे ,इसे रखने के लिए न तो पिंजरा की जरूरत है न ही इसको कोई खास ट्रेनिंग दी गयी ,एक और जहा पूरे देश ने कल देश के प्रधानमंत्री का पर्यावरण प्रेम और मोर को दाना खिलाते देखा वही कटिहार का ये डिजिटल तोता भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है घर की सदस्य सृष्टि की माने तो जब घर के बच्चे मोबाइल पर यू ट्यूब चलाते थे तो इनका तोता जिसे सबने प्यार से डुग्गु नाम दिया है बैठकर गौर से देखा करता था और अब ये खुद यु ट्यूब चलाकर खुद अपना पसंदीदा वीडियो देखता है,खाने में डुग्गु को बिहारी सत्तू बहुत पसंद है ,परिवार के सदस्यों से  डुग्गु का इतना लगाव है कि ये जब घर के सदस्य रात में सोने जाते है तो उनके साथ ही सीने पर सोता है और तो और जब घर के सदस्य घर से कही बाहर जाते है तो डुग्गु भी उनके कंधे पर बैठकर बाहर निकल जाता है ,डुग्गु के प्यारी बातें हर किसी के दिल को छू जाती है कटिहार के इस तोते डुग्गु के प्रति लोग खासा आकर्षित हो रहे है हो भी क्यू नही आखिर डुग्गु कोई मामूली तोता तो है नही ये तो यू ट्यूब चलाने वाला डिजिटल तोता है 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X