उत्तराखंड के लिए गौरव का पल -रूद्रप्रयाग के पूर्व डीएम मंगेश घिल्डियाल बने प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी

0
शेयर करें

उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण -लोकप्रिय आईएस मंगेश घिल्डियाल बने प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी



 देहरादूनः उत्तराखंड के लोक प्रिय आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को केन्द्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वर्तमान में टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्ति किये जाने के संबंध में आदेश जारी किये गये हैं। मंगेश के अलावा दो अन्य आईएएस अधिकारियों को भी प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त किया गया है। इनमें मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को पीएमओ में डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डेप्युटी सेकेट्री और टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है।

दरअसल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहते हुए मंगेश घिल्डियाल द्वारा कराए गए केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से पीएम मोदी खासे प्रभावित हुए थे। इसके अलावा रुद्रप्रयाग और टिहरी के डीएम रहते हुए उन्होंने कोरोना महामारी को रोकने में खासा काम किया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X