तीन माह से लापता है रूद्रप्रयाग का यह परिवार कहीं नहीं लग रहा सुराग

0
शेयर करें
रुद्रप्रयाग का यह परिवार तीन माह से लापता, कहीं नहीं लग रहा सुराग 

फाइल- फोटो लापता रुद्रप्रयाग का परिवार





जन अधिकार मंच ने उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर सर्च ऑपरेशन चलाने की मांग की 

इस परिवार की तलाश के लिए आप सभी मदद के लिए आगे आएं 




रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद का एक परिवार पिछले तीन माह से लापता चल रहा है। समय बीतने के साथ ही परिजनों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ रही हैं। परिजनों ने जन अधिकार मंच की मदद से उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर लापता चल रहे परिवार की गुमशुदगी दर्ज करने और उनकी तलाश की मांग की है। 

कोतवाली रुद्रप्रयाग अंतर्गत बांसी भरदार निवासी राहुल धनाई उम्र 24 वर्ष, उसकी पत्नी प्रियंका धनाई उम्र 23 वर्ष और तीन वर्षीय बालिका मन्नत पिछले तीन माह से लापता चल रहे है। इन तीनों का कहीं भी सुराग नहीं लग पा रहा है। राहुल के पिता चतर सिंह ने बताया कि उसके बेटे ने घर में बताया था कि वह करनाल (हरियाणा) में किसी कंपनी में नौकरी करता है। वह अपनी पत्नी को भी साथ में रखना चाहता है। इसके बाद 24 जनवरी 2020 को बहू और उसकी तीन वर्षीय बालिका अपने गांव बांसी भरदार से हरिद्वार के लिए चली थी। हरिद्वार में उनका बेटा बहू को लेने पहुंच गया था। इस बीच 26 जनवरी को उनकी बहू और बेटे से फोन पर वार्ता भी हुई। तब से अभी तक तीन माह का समय गुजर गया है, लेकिन बहू-बेटे से संपर्क नही न जो पाया है। दोनों के फोन स्विच ऑफ जा रहे हैं। 

जन अधिकार मंच के संज्ञान में मामला आने के बाद मंच ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से वार्ता की। मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने बताया कि हमने परिजनों के साथ पुलिस उपाधीक्षक जीएल कोहली से मुलाकात कर उन्हें तहरीर दी है। हमारी मांग है कि पुलिस महकमा इस परिवार की तलाश के लिए आवश्यक कार्रवाई करे। पुलिस उपाधीक्षक ने हमें बताया है कि लोकेशन ट्रेस के लिए पति-पत्नी के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिए हैं। जल्द लोकेशन का पता नहीं चलता है तो तीनों की गुमशुदगी दर्ज करते हुए सर्च अभियान शुरू किया जाएगा। 

जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने सोशल मीडिया से जुड़े तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस परिवार की तलाश के लिए अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुँचाएं। इनके बारे में किसी भी तरह की सूचना या संपर्क होने पर श्री चतर सिंह के मोबाइल नंबर 7820058519 या मेरे फोन नंबर 9897248163 पर सम्पर्क करें।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X